
शेयर बाजार के एक मल्टीबैगर शेयर में सुबह-सुबह बड़ी तेजी आई है और यह 6 फीसदी तक चढ़ गया है। दरअसल, आइनॉक्स विंड के शेयरों में यह तेजी, उस खबर के बाद आई है जिसमें कंपनी ने बताया कि उसने अपनी सहायक कंपनी आइनॉक्स रिन्यूएबल सॉल्यूशंस लिमिटेड (आईआरएसएल) में लगभग 175 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में यह बताया कि उसने IRSL के 49.6 लाख इक्विटी शेयर बेचने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी ने कहा कि प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। इस लेनदेन से सहायक कंपनी का मूल्य लगभग 7,400 करोड़ रुपये आंका गया है, और यह बिक्री अगले सात दिनों के भीतर पूरी होने की उम्मीद है।
शेयरों ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
आईनॉक्स विंड लिमिटेड, आईनॉक्स ग्रुप की एक कंपनी है। यह कंपनी विंड टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) के निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है और आईपीपी, यूटिलिटीज़, पीएसयू, कॉर्पोरेट्स और रिटेल निवेशकों को विंड एनर्जी सॉल्युशन मुहैया कराती है।
इस कंपनी के शेयरों ने लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बात करें पिछले 5 सालों की तो यह शेयर इस अवधि में 1200% से ज्यादा चढ़ चुका है। अगर किसी व्यक्ति ने अगस्त 2020 में इस स्टॉक में निवेश किया होता तो आज की तारीख में उसका पैसा 12 गुना हो गया होता।
अगस्त 2020 में आईनॉक्स विंड के शेयरों का भाव 11.26 रुपये था और अब कीमत 144 रुपये से ज्यादा है। 19 अगस्त 2025 को कंपनी के शेयर 141 रुपये के स्तर पर खुले और 148 रुपये का हाई लगा दिया।
बेहतर रहे Q1 के नतीजे
हाल ही में कंपनी ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 105.8 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 10.3 करोड़ रुपये था। दरअसल, अन्य आय में वृद्धि और वित्तीय लागत में कमी के कारण कंपनी को यह मुनाफा हुआ।