अपनी पंचायतों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकीं महिला जनप्रतिनिधि लाल किले से नारी सशक्तिकरण का संदेश देंगी। पंचायतीराज मंत्रालय के मानकों पर राज्यों द्वारा चयनित 150 महिला सरपंच, ग्राम पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष आदि महिला पंचायत प्रतिनिधि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगी।
इनकी नेतृत्व क्षमता को और तराशने के लिए न सिर्फ यहां राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की गई है, बल्कि केंद्र सरकार द्वारा यहां इन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। नारी शक्ति को एक प्रमुख जाति के रूप में संरक्षण और प्रोत्साहन देने के लिए मोदी सरकार लगातार प्रयासरत है। राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम राजग सरकार समय-समय पर बेहतर काम करने वाली महिला जनप्रतिनिधियों को प्रेरणापुंज के रूप में स्थापित करने के अवसर तलाश रही है।
महिला जनप्रतिनिधियों को दिया गया आमंत्रण
गणतंत्र दिवस समारोह में तो केंद्र सरकार ने देशभर से निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया था, लेकिन स्वतंत्रता दिवस समारोह में सिर्फ पंचायतों की निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों को ही बुलाया गया है। पिछले दिनों पंचायतीराज मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा था कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए अपने-अपने राज्यों की महिला पंचायत जनप्रतिनिधियों का चयन करें।
मंत्रालय ने तैयार की अंतिम सूची
इसके लिए मानक बताए गए कि पंचायत ने कोई राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय पुरस्कार जीता हो, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेजयल, स्वच्छता या पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में पंचायत ने उल्लेखनीय कार्य किया हो, सामाजिक-आर्थिक विविधता के लिए कार्य किया हो या पंचायत प्रतिनिधि का संबंध स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से हो। ऐसी महिला जनप्रतिनिधियों की राज्यों की ओर से जो सूची भेजी गई है, उसे पंचायतीराज मंत्रालय ने अपने मानकों पर परखते हुए अंतिम सूची तैयार कर ली है। महिला जनप्रतिनिधियों को उनके पति सहित आमंत्रित किया है।
पंचायतीराज मंत्री करेंगे सम्मानित
उनके साथ राज्यों से नोडल अधिकारी भी व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए आएंगे। इस तरह 150 महिला प्रधान या सरचंप, ग्राम पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कुल 274 अतिथि देशभर से आ रहे हैं। इन महिला जनप्रतिनिधियों के लिए 14 अगस्त को नई दिल्ली स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में संबह दस बजे से ‘पंचायतीराज में महिला नेतृत्व’ विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
दोपहर में सभी विशिष्ट अतिथि प्रधानमंत्री संग्रहालय का भ्रमण करेंगे, जबकि शाम को आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में ही केंद्रीय पंचायतीराज मंत्री ललन सिंह और राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल द्वारा महिला जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा।