
साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार (Ajith Kumar) की हालिया रिलीज फिल्म गुड बैड अग्ली ने सिनेमाघरों में जबरदस्त शुरुआत की है। फिल्म ने महज 5 दिनों में शानदार कमाई करते हुए अपना बजट निकाल लिया है और अब तेजी से 200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। भारत ही नहीं, विदेशों में भी फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। धमाकेदार एक्शन, ड्रामा और अजीत की स्टार पॉवर ने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग दिलाई थी।
विवाद में फंसी अजीत कुमार की फिल्म
हालांकि, सफलता के साथ-साथ फिल्म अब एक विवाद का भी हिस्सा बन गई है। मशहूर म्यूज़िशियन इलैयाराजा ने फिल्म मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इलैयाराजा का कहना है कि उनकी पुरानी फिल्मों के गानों का इस्तेमाल फिल्म गुड बैड अग्ली में बिना इजाजत के किया गया है। इनमें फिल्म नट्टुपुरा पट्टु का गाना उथा रुबयुम थारेन, शकलाका वलवन का इलामई इधो इधो और विक्रम का गाना मंजा कुरुवि शामिल हैं।
इलैयाराजा ने इस मामले में अब फिल्म के मेकर्स को 5 करोड़ रुपये का कंपनसेशन नोटिस भेजा है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर इन गानों को फिल्म से नहीं हटाया गया, तो वे कानूनी कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे।
कमाई पर विवाद का असर?
29.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार एंट्री मारी थी। पांच दिनों तक फिल्म की कमाई में लगातार ग्रोथ देखी गई। लेकिन छठे दिन के आंकड़ों ने थोड़ा ब्रेक लगाया है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने छठे दिन सिर्फ 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो पहले की तुलना में थोड़ी कम है।
हालांकि यह डाटा शुरुआती है और इसमें बदलाव होने की संभावना है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह विवाद फिल्म की रफ्तार को रोक पाएगा या अजीत की स्टार पावर से फिल्म आगे भी धमाल मचाती रहेगी।
गुड बैड अग्ली की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म का प्लॉट अमेरिकी गृहयुद्ध के समय पर आधारित है। तीनों पात्र एक ढूंढ रहे हैं, जो एक बेशकीमती खजाने का स्थान जानता है। यह खजाना एक कब्रिस्तान में दफन है, और केवल अग्ली (Tuco) के पास उस कब्र का नाम है, जबकि गुड (Blondie) के पास वह स्थान है जहां खजाना दफन है।
बैड (Angel Eyes) भी इस खजाने की खोज में है। फिल्म में कई ट्विस्ट्स और टर्न्स आते हैं, जहां ये तीनों किरदार एक दूसरे से धोखा देते हैं, जूझते हैं, और कभी-कभी एक साथ काम करते हैं।