20 मई को महाराष्ट्र में होंगे पांचवें चरण के मतदान

महाराष्ट्र में 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान होना है। जिसे लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

चुनाव से पहले बुजुर्गों और विकलांग व्यक्तियों का भी खास ध्यान रखा गया है। बता दें कि पहली घरेलू मतदान सुविधा मंबई के दो निर्वाचन क्षेत्रों में शुरू की गई है।

मुंबई दक्षिण और मुंबई दक्षिण मध्य निर्वाचन क्षेत्रों के कुल 543 वरिष्ठ नागरिकों और नौ अलग-अलग विकलांग लोगों या विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) ने 14 और 15 मई को पांचवें चरण के लिए घर से वोट डाला था।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय यादव के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग मतदाताओं को पहली बार डाक मतदान दल द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से घर पर मतदान की सुविधा प्रदान की है। मुंबई-मुंबई दक्षिण और मुंबई दक्षिण मध्य दोनों लोकसभा क्षेत्रों में घरेलू वोटिंग शुरू हो गई है। अब तक, 543 वरिष्ठ नागरिकों और नौ विकलांग लोगों या विकलांग व्यक्तियों ने घरेलू मतदान के माध्यम से मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग किया है।

महाराष्ट्र में 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान होना है।

पांचवें चरण में जो निर्वाचन क्षेत्र चल रहे चुनाव का हिस्सा होंगे उनमें शामिल हैं- धुले, डिंडोरी, नासिक, कल्याण, पालघर, भिवंडी, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण -सेंट्रल, और मुंबई साउथ।

मुंबई दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में एक ही पार्टी के दो गुटों के बीच तीव्र लड़ाई, सेना बनाम सेना की लड़ाई देखने को मिलने वाली है।

महा विकास अघाड़ी ने दो बार के सांसद और शिवसेना यूबीटी नेता अरविंद सावंत को सीट से चुना। सावंत ने पिछले दो चुनावों में शिवसेना के बैनर तले महत्वपूर्ण सीट सफलतापूर्वक जीती है। दूसरी ओर, महायुति गठबंधन ने सीएम शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की नेता यामिनी जाधव को मैदान में उतारा है। वह भायखला विधानसभा सीट से विधायक हैं।

मुंबई दक्षिण मध्य में यूबीटी सेना के वरिष्ठ नेता अनिल देसाई का मुकाबला मौजूदा सांसद राहुल शेवाले से है जो शिवसेना-एकनाथ शिंदे गुट का प्रतिनिधित्व करते हैं। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button