26 दिसंबर को आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी वीर बाल दिवस मनाने की तैयारी में जुटी है। 26 दिसंबर को प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में एक विशेष समारोह आयोजित होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि इस मौके पर गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के 100 छात्र एक साथ शबद कीर्तन करेंगे। इसके अलावा गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के 500 छात्र मार्च पास्ट करेंगे व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से चार हजार से ज्यादा छात्र कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोनों नेताओं ने कहा कि इस कार्यक्रम में दिल्ली की संगत के अलावा देश की प्रमुख शख्सियतें भाग लेंगी जो बच्चों व सभी वर्ग के लोगों को गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के साहिबजादों द्वारा मानवता के लिए दी गई शहादत से रू-ब-रू करवाएंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि सिख समुदाय हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भारत सरकार का आभारी रहेगा जिन्होंने वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की और कहा कि इस वर्ष महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button