50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme 12X 5G

रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए Realme 12X 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन wilight Purple और Woodland Green में पेश किया है।

जैसा कि पहले ही बता दिया गया था इस फोन को कंपनी ने 12 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया है। आइए जल्दी से रियलमी के नए फोन के स्पेक्स, कीमत और सेल डिटेल्स पर एक नजर डाल लें-

Realme 12X 5G के की स्पेक्स

प्रोसेसर– फोन को Mediatek Dimensity 6100+ 5G Chipset VC Cooling टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है। फोन ओक्टा कोर 2.2GHz तक सीपीयू और ARM G57 MC2 जीपीयू के साथ आया है।

डिस्प्ले– रियलमी फोन 6.72 इंच 120hz रिफ्रेश रेट और 950nits ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।

डिजाइन– Realme 12X 5G को कंपनी ने 7.69mm के साथ सेगमेंट के सबसे पतले डिजाइन के साथ पेश किया है।

रैम और स्टोरेज– रियलमी फोन 4GB/6GB/8GB LPDDR4 रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 8GB+8GB Dynamic RAM की सुविधा भी मिलती है।

बैटरी– रियलमी फोन को कंपनी ने 5000mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ पेश किया है।

कैमरा– रियलमी का न्यूली लॉन्च्ड फोन 50MP AI Camera के साथ लाया गया है। फोन 2MP ब्लैक एंड वाइट कैमरा औऱ 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।

ओएस- रियलमी का यह फोन एंड्रॉइड 14 ओएस के साथ आया है।

अन्य फीचर्स– रियलमी का नया फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ लाया गया है। फोन रेन वॉटर स्मार्ट टच और IP54 रेटिंग के साथ आता है।

बता दें, यह भारत का पहला डायनैमिक बटन वाला फोन है। इस फोन को कंपनी ने एयर गेस्चर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है।

रियलमी फोन की कीमत

फोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है-

  • 4GB+128GB वेरिएंट को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
  • 6GB+128GB वेरिएंट को 13,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।
  • 8GB+128GB वेरिएंट को 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

कब लाइव होगी अर्ली बर्ड सेल

फोन की अर्ली बर्ड सेल आज यानी 2 अप्रैल 2024 को शाम 6 बजे लाइव होगी। फोन को सेल में  बैंक ऑफर के साथ 1000 रुपये कम में खरीद सकते हैं। फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button