50MP AI कैमरा और 5000mAh तगड़ी बैटरी वाला फोन स्पेशल सेल में मिलेगा सस्ता

15 हजार रुपये के बजट में एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Realme Narzo 70 5G को चेक किया जा सकता है। रियलमी ने इस फोन को नारजो सीरीज में 24 अप्रैल को लॉन्च किया है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन में लाया गया है। कल यानी 29 अप्रैल को फोन की खरीदारी स्पेशल सेल में कर सकते हैं।

 एक नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।

15 हजार रुपये के बजट में रियलमी की नारजो सीरीज के न्यूली लॉन्च स्मार्टफोन Realme Narzo 70 5G को चेक कर सकते हैं।

कल यानी 29 अप्रैल 2024 को इस फोन की स्पेशल सेल लाइव होने जा रही है। फोन की खरीदारी दोपहर 2 बजे तक ही की जा सकेगी।  फोन को लॉन्च कीमत से कम पर खरीदने का मौका होगा।

आइए जल्दी से इस फोन की कीमत और खूबियों पर एक नजर डाल लें-

Realme Narzo 70 5G की कितनी है कीमत

Realme Narzo 70 5G के 6GB+128GB वेरिएंट को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, इस फोन के 8GB+128GB वेरिेएंट को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

हालांकि, पहली सेल में दोनों ही फोन को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Realme Narzo 70 5G के 6GB+128GB वेरिएंट को 1000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा।

वहीं, फोन के 8GB+128GB वेरिएंट को 1000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

कहां से खरीदें फोन

Realme Narzo 70 5G को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट realme.com या अमेजन से खरीदा जा सकता है।

इस फोन को ग्राहक दो कलर ऑप्शन Ice Blue और Forest Green में खरीद सकते हैं। बता दें, कल ही नारजो सीरीज के दूसरे न्यूली लॉन्च फोन Realme Narzo 70x 5G की भी सेल लाइव हो रही है।

Realme Narzo 70 5G के खास फीचर्स

प्रोसेसर– रियलमी का यह फोन MediaTek Dimensity 7050 5G Chipset से लैस है।

डिस्प्ले– फोन 6.67 इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 2000nits पीक ब्राइटनेस, 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 2400*1080 पिक्सल FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज– रियलमी फोन 8GB + 8GB डायनैमिक रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।

बैटरी– यह फोन 5000mAh बैटरी औऱ 45W SUPERVOOC Charge के साथ आता है।

कैमरा– डिवाइस 2MP Mono Camera, 50MP AI Camera और 16MP Selfie Camera के साथ आता है।

Show More

Related Articles

Back to top button