73 साल की Zeenat Aman की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल से शेयर कीं फोटोज

अपने दौर की मशहूर अदाकारा जीनत अमान ने जब से सोशल मीडिया पर एंट्री की है, तब से वह रोजाना कोई न कोई पोस्ट कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। मगर पिछले कुछ समय से वह ब्रेक पर थीं। अब आखिरकार उन्होंने वापसी की है और अपनी हेल्थ अपडेट दी है।


जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपनी रिकवरी के अपडेट्स दिए हैं। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी जिसके चलते वह अस्पताल में भर्ती थीं। अब उन्होंने हॉस्पिटल से तीन तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो में वह किसी और को देखकर फिंगर्स को पॉइंट आउट कर रही हैं। दूसरी फोटो में उन्होंने अपनी आंख पर हाथ रखा है। वहीं, तीसरी फोटो में वह बेड पर बैठी हुई दिख रही हैं।

ब्रेक से लौटीं जीनत अमान
इन फोटोज को शेयर करते हुए जीनत अमान ने कैप्शन में लिखा, “रिकवरी रूम से सभी को हैलो। मैं आपको यह सोचने के लिए दोषी नहीं ठहराऊंगी कि मैंने अपनी सोशल मीडिया एस्पिरेशन को छोड़ दिया है। आखिरकार हाल ही में मेरी प्रोफाइल काफी शांत और आधे-अधूरे मन से रही है। जैसा कि महान भारतीय कहावत है – क्या करें?”

उलझी हुई थीं जीनत अमान
कुर्बानी एक्ट्रेस ने आगे कहा, “पिछले कुछ हफ्तों से मैं कागजी कामों की थकान और एक पेंडिंग मेडिकल प्रोसेस की फिक्र में उलझी हुई हूं लेकिन अब जब मैं इस अनुभव के दूसरे पहलू से उभर रही हूं तो मैं इंस्टाग्राम पर कहानी सुनाना जारी रखने के लिए प्रेरित महसूस कर रही हूं। आप देख सकते हैं कि अस्पताल की उदास, नैदानिक ​​ठंड से बढ़कर कुछ नहीं है जो किसी को याद दिलाए कि जिंदा रहने और अपनी आवाज रखने का क्या मतलब है।”

फिर से किस्सा सुनाएंगी जीनत
जीनत ने कहा, “तो उम्मीद करें कि सिनेमा से जुड़ी और भी बातें होंगी जिसमें निजी इतिहास, फैशन, कुत्ते और बिल्लियां और निजी राय भी। क्या कोई ऐसा टॉपिक है जिसके बारे में आप चाहते हैं कि मैं लिखूं? इसे कमेंट में बताएं और मैं वाकई एक को चुनूंगी जिस पर मैं विस्तार से चर्चा करूं।”

जीनत अमान ने फैंस को दी सलाह
जीनत ने यह भी बताया कि फरवरी में उनके इंस्टाग्राम डेब्यू के दो साल हो गए हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या भी 8 लाख हो गई है। उन्होंने माना कि इसके जरिए वह पैसा कमाती हैं, लेकिन यह उनकी वास्तविकता नहीं है। उन्होंने बिना फॉलोअर्स खरीदे, लाइक बनाए जाते हैं और कई हथकंडे अपनाए जाते हैं, जिनसे वह दूर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोग उनके बेटों से भी ज्यादा सीरियसली लेते हैं इसलिए उन्होंने नेगेटिव चीजों से दूर रहने और फोन कम चलाने की नसीहत दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button