अवैध अफगानों के लिए तालिबान मांग रहा मोहलत

एक तो अभी पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है. ऐसे में खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान अपने यहां अवैध रुप से रह रहे अफगानियों को बाहर निकलने का फरमान दे चुकी है.

नवंबर के शुरुआती महीने से ही पाक आलाकमान की ओर से कहा गया है कि 17 लाख अफगानों को पर देश को छोड़ने का संकट मंडरा रहा है. अफगानियों पर मंडरा रहे इस संकट के बीच में तालिबान भी पाकिस्तान के ऊपर भड़का हुआ दिखाई दे रहा है. साथ ही तालिबान सरकार ने पाकिस्तान से आग्रह किया है कि वो गैर-दस्तावेज वाले अफगानों को छोड़ने के लिए और थोड़ा सा समय दें.

बता दें कि इस समय पाकिस्तान में 1.7 मिलियन अवैध अफगानी बसे हुए हैं. यानी देखा जाए तो इतने ही लोगों को पाकिस्तान को छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है. लेकिन अब सवाल ये उठ रहा है कि पाकिस्तान अवैध तरीके से रह रहे लोगों के खिलाफ किस हद तक जा सकती है.

पाक अधिकारियों के अनुसार, 3 अक्टूबर तक जारी फरमान के बाद से 1 लाख 30 हजार से अधिक गैर प्रवासी पाकिस्तान छोड़ चुके होंगे. जिससे सीमा पर दोनों ओर से लोग की परेशानी बढ़ गई है. अब तालिबान सरकार पहले से ही इस आदेश की निंदा कर रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button