रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद जदयू खेमे में हड़कंप मच गया है। ऑडियो में मंत्री रत्नेश सदा अपने समर्थकों को बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का पुतला जलाने की बात कर रहे हैं।
बिहार सरकार के मंत्री और सीएम नीतीश कुमार के करीबी रत्नेश सदा का ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो ने जदयू खेमे में हड़कंप मचा दिया है। कथित ऑडियो में मंत्री रत्नेश सदा अपने समर्थकों को बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी का पुतला जलाने की बात कर रहे हैं। हालांकि, इस ऑडियो पर किसी भी जदयू नेता ने प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन विरोध यह कह रहे हैं सीएम नीतीश कुमार की पार्टी में ही फूट है। जदयू के दो वरीय नेता एक-दूसरे के विरोध में है।
क्या है वायरल ऑडियो में
वायरल हो रहे ऑडियो में एक समर्थक ने मंत्री रत्नेश सदा को फोन किया। इसमें समर्थक अपना नाम सरवन सदा बताता है। उसने कहा कि वह मुंगेर के टेटियाबंबर प्रखंड का रहने वाला है। मंत्री रत्नेश सदा ने उससे पूछा कि कि क्या बात है? इसपर समर्थक कहता है कि हमलोगों को भारी तकलीफ है कि भीम संसद में जब आप बोल रहे थे तो आपको खींच कर बैठा दिया गया। इसपर मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि पुतला जलाओ अशोक चौधरी का। इसके बाद समर्थक ने कहा कि क्या अशोक चौधरी ने दलितों को जुटाया था? इस पर कहा गया कि पुतला जलाओ अशोक चौधरी का। अशोक चौधरी का पुतला जलाओ और उसके खिलाफ लिखो।
भीम संसद में ऐसा हुआ था
बताया जा रहा है कि 26 नवंबर को पटना में भीम संसद का आयोजन हुआ था। इसमें दलित समाज के लोग भारी संख्या में पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में जब मंत्री रत्नेश सदा बोलने के लिए खड़े हुए तो कुछ ही देरी में मंत्री अशोक चौधरी ने उन्हें बैठा दिया। इसी बात को लेकर मंत्री रत्नेश सदा के समर्थकों में काफी नाराजगी है। समर्थकों का कहना है कि मंत्री अशोक चौधरी ने उनके नेता रत्नेश सदा का अपमान किया गया है।