यूपी: विद्यालय के पास से हटेंगी अंग्रेजी-देसी शराब की दुकानें!

अलीगढ़ महानगर के सासनी गेट चौराहा स्थित प्राग नारायण मूकबधिर विद्यालय के बाहर संचालित हो रहीं अंग्रेजी एवं देसी शराब की दुकानें हटाई जाएंगी। शिकायत की जांच के लिए पहुंची आबकारी विभाग की टीम ने दोनों दुकानों की स्कूल से दूरी नापने के बाद पाया तो साफ हुआ कि दोनों ही दुकानें निर्धारित नियमों की अनदेखी कर संचालित हो रहीं थीं।

शराब ठेकों एवं बियर की दुकान को लेकर स्थानीय लोगों की ओर से आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गई। इसके निस्तारण के लिए सहायक आबकारी आयुक्त (प्रवर्तन-3) की ओर से संयुक्त आबकारी आयुक्त, आगरा को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी गई। दुकानों के स्थलीय निरीक्षण में साफ हुआ कि मूकबधिर विद्यालय से देसी शराब की दुकान 43 मीटर एवं अंग्रेजी शराब की दुकान 48 मीटर एवं बियर की दुकान को 100 मीटर दूरी स्थानांतरित कर दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी डॉ. सतीशचंद्र ने बताया कि संबंधित देसी एवं अंग्रेजी शराब दुकानों के अनुज्ञापियों को नोटिस जारी कर दुकानें हटाने दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button