
पंजाब डेस्कः कनाडा के ब्रैम्पटन के साथ लगते शहर कैलेडन में बुधवार सुबह एक 22 वर्षीय पंजाबी युवक दिलप्रीत सिंह सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई। सिद्धू के एक रिश्तेदार ने कहा है कि हादसे के दौरान वह परीक्षा देने के लिए टोरंटो जा रहा था।
मृतक की पहचान दिलप्रीत सिंह सिद्धू के रूप में हुई है, जो स्टडी वीजा पर पंजाब से कनाडा आया था। पुलिस ने बताया कि हादसा पिछले बुधवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे कैलेंडर-ब्रैम्पटन की सीमा पर हुआ जब एक एक्यूरा कार और जीप की टक्कर हो गई। इस हादसे में जीप चालक को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया।