अयोध्या महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से आज से मुंबई के लिए उड़ान शुरू!

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में अब ज्यादा दिन नहीं रह गए है.रामभक्त भगवान के विराजमान होने का इंतजार कर रहे है, अयोध्या की तस्वीर बदल रही है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के बाद से अयोध्या के लिए फ्लाइट की सेवाएं शुरु हो गई है. दिल्ली और अहमदाबाद के बाद से अब अयोध्या आज से मुंबई के लिए फ्लाइट शुरू की गई है.

बता दें कि महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू हुई है. इंडिगो अयोध्या से मुंबई शुरू कर रहा है.महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से 3.15 पर रवाना होगी.

प्राण प्रतिष्ठा के बाद से देशभर से लोग अयोध्या जाना चाहेंगे, देशभर से लोगों को अयोध्या पहुंचने में समस्या न हो,इसके लिए सभी तरीके की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है. इसी के साथ देश में रेलवे एविएशन कंपनियों ने भी बड़ी तैयारी की है.एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी सीधी उड़ान शुरु करने की घोषणा की है.

इसके अलावा बदायूं से अयोध्या के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू हुई है.पिछले सप्ताह ही स्पाइसजेट ने भी दिल्ली से अयोध्या के लिए डाइरेक्ट फ्लाइट के साथ रिटर्न फ्लाइट की भी घोषणा की थी. यह फ्लाइट डेढ़ घंटे में दिल्ली से अयोध्या का सफर तय करेगी.दिल्ली से यह स्पेशल फ्लाइट 21 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी और अयोध्या दोपहर तीन बजे पहुंचेगी.वापसी में स्पेशल फ्लाइट 22 जरवरी को अयोध्या से शाम पांच बजे रवाना होगी और शाम 6.30 बजे दिल्ली लैंड करेगी.

Show More

Related Articles

Back to top button