मुख्यमंत्री योगी ने SBI की विधानसभा शाखा का किया उद्घाटन…

उत्तर प्रदेश विधानसभा के 5वें सत्र के शुरू होने से पहले राजधानी लखनऊ में बुधवार यानी 7 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SBI की विधानसभा शाखा का उद्घाटन किया है। इस दौरान वहां अध्यक्ष सतीश महाना और सुरेश खन्ना भी CM के साथ मौजूद थें। जिसके बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के पांचवे दिन की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार आज के इस सत्र में मुख्य रूप से राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा किया जाएगा। इसके अलावा आज सत्र की कार्यवाही में दूसरे विधाई कार्य भी पूरे किए जाएंगे।

इस सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर चर्चा करेंगे। वहीँ, सूत्रों से खबर मिली है कि सदन में आज नेता विपक्ष अखिलेश यादव भी बोलेंगे। विधानसभा के चर्चा में आज पक्ष और विपक्ष दोनों ही भाग लेंगे।

बता दें, इससे पहले 2 फरवरी को विधानसभा के बजट सत्र के अंतर्गत राज्यपाल के अभिभाषण से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई थी। इसके बाद 3 फरवरी को दिवंगत विधानसभा सदस्यों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रस्ताव पारित किया गया था। फिर 5 फरवरी को राज्य सरकार यूपी के विकास को लेकर अपना अब तक का सबसे बड़ा बजट योगी सरकार ने सदन में पेश किया।

बजट से पिछड़े दलित अल्पसंख्यक समाज को निराशा हाथ लगी- अखिलेश यादव

अब जहाँ एक तरफ सरकार का कहना है कि 7.36 लाख करोड रुपए से अधिक के आकार वाले बजट उत्सव उम्मीद और उद्योग वाला है तो वहीँ, दूसरी तरफ विपक्ष ने इस बजट को जनता को निराश करने वाला बजट बताया था। उन्होंने कहा कि इस बजट से पिछड़े दलित अल्पसंख्यक समाज को निराशा हाथ लगी है। अखिलेश ने कहा था कि सरकार जो वादे करती है वह पूरे नहीं कर रही है इसकी झलक बजट में दिख रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button