चेन्नई से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना

 इंडिगो की चेन्नई-मुंबई फ्लाइट (6ई 5188) में मंगलवार सुबह शौचालय में धमकी भरा पत्र मिला। जांच में विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि टिश्यू पेपर पर लिखा नोट विमान के उतरने से कुछ मिनट पहले मिला।

इसमें लिखा था यदि आप मुंबई आएंगे तो हर कोई मारा जाएगा। चालक दल के सदस्यों ने तुरंत कैप्टन को सतर्क किया। इसके बाद कैप्टन ने घटना के संबंध में एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी। पूरे विमान और यात्रियों की तलाशी ली गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

इंडिगो के यात्री ने सैंडविच में पेंच मिलने का किया दावाइंडिगो के एक यात्री ने दावा किया कि उसे एयरलाइन द्वारा परोसे गए सैंडविच में एक पेंच मिला। यात्री ने विमान से उतरने के बाद खाए सैंडविच की तस्वीर के साथ अपना अनुभव इंटरनेट मीडिया पर साझा किया।

इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि हम गत एक फरवरी को बेंगलुरु-चेन्नई के बीच संचालित होने वाली फ्लाइट (6ई-904) पर एक यात्री द्वारा अपना अनुभव साझा करने के संदर्भ में इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित फोटो से अवगत हैं। हालांकि यात्रा के दौरान यात्री ने मामले की कोई जानकारी नहीं दी। एयरलाइन ने कहा कि उसे यात्री को हुई असुविधा के लिए खेद है।

Show More

Related Articles

Back to top button