
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार में रविवार रात ज्वेलरी शोरूम बंद कर रहें पिता-पुत्र के साथ बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने पिस्टल के बट से दोनों के सिर पर हमला कर दिया। हमले में पिता राजेश पांडेय (58) और बेटा मोहित पांडेय (26) लहूलुहान हो गए। बदमाश बैग छीनने में कामयाब नहीं हुए तो हवाई फायरिंग की। लोगों की भीड़ जुटती देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई।
पुलिस को घटना स्थल से तीन खोखा, तीन कारतूस और एक मैगजीन मिली है। क्राइम टीम के अलावा एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। आरोपियों को दबोचने के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है। सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि राजेश पांडेय परिवार के साथ गली नंबर-5, सोनिया विहार में रहते हैं। तीसरे पुश्ते, मेन मार्केट में इनका ज्वेलरी शोरूम हैं। यहां वह बेटे मोहित के साथ बैठते हैं।
रविवार रात करीब 9.30 बजे शोरूम बंद कर रहे थे। जैसे ही दोनों जाने के लिए पीछे घूमे अचानक दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने मोहित के हाथ से बैग छीनने का प्रयास किया, विरोध करने पर बदमाशों ने पिता-पुत्र पर पिस्टल के बट से हमला कर दिया। काफी प्रयास के बाद भी जब बदमाश बैग नहीं छीन पाए तो उन्होंने हवा में कई राउंड गोलियां चलाई और फरार हो गए।