कांगड़ा। विधायक पवन काजल ने कहा कि कांगड़ा बाईपास स्थित ऐतिहासिक हरिद्वार शिव मंदिर को धार्मिक पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा। ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु बाण गंगा के तट पर स्थित इस शिव मंदिर के दर्शन आसानी से कर सकें। काजल शनिवार को यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर में 13 लाख रुपये की लागत से तैयार सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने के उपरांत बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि आस्था के केंद्र हरिद्वार शिव मंदिर में खड्ड किनारे घाट का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने हरिद्वार सभा के आग्रह पर एक हैंडपंप मंदिर परिसर में लगाने का आश्वासन दिया। इससे पहले काजल ने मंदिर में विश्व शांति और जनकल्याण के लिए आयोजित हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति डाली। इससे पहले विधायक ने शिव मंदिर सहौड़ा, जमानाबाद, मटौर, दौलतपुर, गाहलियां, समेला और रानीताल मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों में भी शिरकत की। इस मौके पर हरिद्वार सभा कांगड़ा के सतपाल घृतवंशी, विपन चौधरी, रविंद्र मेहरा, कुलदीप शर्मा, रविंद्र वर्मा, सुरेश चौधरी, सुरेंद्र सोनी, सुरेश चनोरिया, सुरेंद्र कुमार और कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।