आम चुनाव के लिए TMC ने अपने उम्मीदवारों का किया ऐलान!

पश्चिम बंगाल में भी अब चुनाव को लेकर पार्टियों में हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए रविवार यानी 10 मार्च को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सूबे की सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इस लिस्ट के तहत क्रिकेटर यूसुफ पठान को बरहामपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी से मुकाबला करना होगा। वहीं, महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर से उम्मीदवार घोषित किया गया है। साथ ही मौजूदा सांसद और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को एक बार फिर आसनसोल सीट से लड़ाने का फैसला किया गया है।

चलिए डालते हैं एक नजर TMC ने किसे कहां से उतारा है….

दार्जिलिंग- गोपाल लामा

कूचबिहार- जगदीश चंद्र बसुनिया

अलीपुरद्वार- प्रकाश चिक बड़ाइक

बशीरहाट- हाजी नुरुल इस्लाम

जलपाईगुड़ी- निर्मल चंद्र रॉय

रायगंज- कृष्णा कल्याणी

बालुरघाट- बिप्लब मित्रा

मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी

मालदा दक्षिण- शहनाज़ अली रैहान

जंगीपुर- खलीलुर्रहमान बहरामपुर- यूसुफ पठान

कृष्णानगर- महुआ मैत्रा

रानाघाट- ताजपोशी

बंगा- विश्वजीत दास

बैरकपुर- पार्थ भौमिक

दम दम- सौगत रॉय

बारासात- काकली घोष दस्तीदार

जयनगर- प्रतिमा मंडल

मथुरापुर- बापी हलदर

डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी

जादवपुर- सयानी घोष

दक्षिण कोलकाता – माला रॉय

उत्तरी कोलकाता – सुदीप बनर्जी

हावड़ा – प्रसून बनर्जी

उलूबेरिया – सजदा अहमद

श्रीरामपुर-कल्याण बनर्जी

हुगली – रचना बनर्जी

आरामबाग – मिताली बाग

तमलुक – देवांशु भट्टाचार्य

काथी – उत्तम बारिक

घाटल- देव

झारग्राम- कालीपाड़ा सारण

मेदिनीपुर- जून मालिया

पुरुलिया- शांतिराम महतो

बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती

पूर्वी बर्दवान- डॉ. शर्मिला सरकार

दुर्गापुर- कीर्ति आज़ाद

आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा

बोलपुर- असित माल

बीरभूम- शताब्दी रॉय

बिष्णुपुर- सुजाता मंडल खान

मुर्शिदाबाद- अबू ताहिर खान

Show More

Related Articles

Back to top button