आज आ सकती है बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की डेट

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। जैसे-जैसे होली की तारीख नजदीक आ रही है, बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं की धड़कने बढ़ती जा रही है। बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट कब आएगा जैसे प्रश्न स्टूडेंट्स विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार पूछ रहे हैं। दूसरी तरफ, भले ही BSEB द्वारा परीक्षाफल को लेकर अपडेट अभी तक जारी नहीं किया गया है, लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा 21 मार्च 2024 तक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके रिजल्ट डेट की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी।

बिहार बोर्ड द्वारा कक्षा 12 परीक्षाफल की घोषणा की पहले की जानी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोर्ड द्वारा इंटर के नतीजों की तारीख (Bihar Board 12th Result 2024 Date) की घोषणा 20 या 21 मार्च को की जा सकती है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार BSEB द्वारा कक्षा 12 परिणाम को ही 21 मार्च तक जारी किया जा सकता है। ऐसी असमंजस की स्थिति में परीक्षार्थियों को आधिकारिक सूचना का इंतजार करना होगा।

बिहार राज्य के BSEB से सम्बन्ध विद्यालयों में कक्षा 12 (वाणिज्य, कला और विज्ञान) वर्ग के कुल 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के परिणाम होली से पहले जारी किए जाने की पूरी संभावना विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में जताई जा रही है। इस क्रम में निश्चित तारीख (Bihar Board 12th 2024 Result Date) और समय की जानकारी के लिए प्रेस विज्ञप्ति जल्द ही जारी कर सकता है। इस विज्ञप्ति को बोर्ड के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्वीटर)  हैंडल से साझा किया जाएगा।

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा का इंतजार कर रहे 13 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के लिए काम की खबर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान इंटरमीडिएट (कला, वाणिज्य एवं विज्ञान) वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड पैटर्न पर आयोजित वार्षिक परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा जल्द ही इसी सप्ताह के दौरान कर दी जाएगी। समिति द्वारा इंटर परीक्षाफल की घोषणा की तिथि (Bihar Board 12th 2024 Result Date) और समय की जानकारी एक विज्ञप्ति (Press Release) जारी करके दी जाएगी, जिसे बोर्ड 21 मार्च 2024 तक जारी कर सकता है।

दोपहर में हो सकती है घोषणा

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इंटर रिजल्ट की घोषणा पिछले कुछ वर्षों के दौरान दोपहर में ही की जाती रही है। ऐसे माना जा है कि इस बार भी BSEB द्वारा कक्षा 12 परीक्षा परिणाम की घोषणा पूर्व वर्षों की तरह ही दोपहर 3 से 4 बजे के बीच की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर समय की जानकारी समिति द्वारा जारी की जाने वाली तारीख (Bihar Board 12th 2024 Result Date) की प्रेस-विज्ञप्ति से मिल सकेगी। ऐसे में स्टूडेंट्स अभी कुछ और इंतजार करना होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नामों की भी होगी घोषणा

बता दें कि BSEB द्वारा घोषित इंटर परीक्षाफल की तिथि (Bihar Board 12th 2024 Result Date) व समय पर आयोजित प्रेस-कॉन्फ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष तथा राज्य शिक्षा मंत्री (संभावित तौर पर) परिणाम का औपचारिक ऐलान करेंगे। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री द्वारा कक्षा 12 के तीनों ही वर्गों – कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची (Bihar Board 12th Toppers 2024) भी जारी की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button