2,626 सिम कार्ड और 40 मोबाइल फोन, 25 साल के दो युवक ऑनलाइन फ्रॉड को देते थे अंजाम

महाराष्ट्र के नागपुर साइबर पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2,626 सिम कार्ड और 40 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। वो इन सिम और मोबाईल का इस्तेमाल ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के लिए करते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी यूपी के हरदोई जिले के रहने वाले हैं।

पुलिस ने पीड़ित के शिकायत पर मामला किया दर्ज

पुलिस ने बुधवार को बताया कि महाराष्ट्र के नागपुर का एक व्यक्ति कथित तौर पर पिछले साल दिसंबर में जालसाजों का शिकार हो गया और 11.40 लाख रुपये  गंवा दिए। पीड़िता की शिकायत के बाद काटोल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

अधिकारियों ने कहा कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए नागपुर ग्रामीण साइबर पुलिस ने अपराधियों के ठिकाने का पता लगाया। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस की सहायता से उन्होंने 25 साल की उम्र के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 2,626 सिम कार्ड और 40 मोबाइल फोन जब्त किए। 

Show More

Related Articles

Back to top button