बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट स्क्रूटिनी के लिए आवेदन शुरू

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा के बाद स्क्रूटिनी के लिए आवेदन शुरू होने का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के इंटरमीडिएट परीक्षाफल से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं को उनके उत्तर-पुस्तिकाओं की स्क्रूटिनी कराने की सुविधा देने की घोषणा बोर्ड अध्यक्ष ने परिणाम (Bihar Board 12th Result 2024) जारी करते समय दी थी। इस क्रम में समिति द्वारा इंटर की कॉपियों की स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी बृहस्पतिवार, 28 मार्च 2024 से शुरू कर दी है।

120 रुपये प्रति विषय शुल्क के साथ 4 अप्रैल तक करें अप्लाई

BSEB द्वारा बिहार बोर्ड इंटर स्क्रूटिनी (BSEB Inter Scrutiny Form 2024) को लेकर जारी अधिसूचना के अनुसार छात्र-छात्राएं प्रति विषय 120 रुपये के शुल्क के साथ अपनी कॉपियों की स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट, intermediate.bsebscrutiny.com पर जाना होगा। फिर अपने रोल कोड, रोल नंबर और पासवर्ड (जन्म-तिथि) के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद परीक्षार्थी स्क्रूटिनी फॉर्म भर सकेंगे, जिसकी आखिरी तारीख 4 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है।

जानें स्क्रूटिनी के नियम

बिहार बोर्ड इंटर स्क्रूटिनी फॉर्म (BSEB Inter Scrutiny Form 2024) भरने से पहले स्टूडेंट्स को BSEB द्वारा जारी अधिसूचना में दिए गए नियमों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए:-

  • यदि उत्तरपुस्तिका के अन्दर पृष्ठों में अंक मुख पृष्ठ पर अंकित नहीं हैं, तो उसमें सुधार किया जाएगा।
  • प्रदत्त अंकों के योग में कोई त्रुटि है, तो उसका मूल्यांकन कर प्राप्तांक में सुधार किया जाएगा।
  • स्क्रूटिनी के परिणाम स्वरूप अंक बढ़ सकते हैं, घट सकते हैं या यथावत रह सकते हैं।

कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए भी आवेदन आज से

इसके अतिरिक्त बिहार बोर्ड इंटर परीक्षाफल (Bihar Board 12th Result 2024) में जो छात्र-छात्राएं अधिकतम 2 विषयों में अनुत्तीर्ण घोषित किए गए हैं, वे कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपार्टमेंटल परीक्षा / विशेष परीक्षा के लिए भी आवेदन आज से ही किए जा सकते हैं। इस फॉर्म को भरने के लिए स्टूडेंट्स BSEB की आधिकारिक वेबसाइट, seniorsecondary.biharboardonline.com पर विजिट कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन से पहले स्टूडेंट्स को जारी कंपार्टमेंटल/विशेष परीक्षा अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button