महाराष्ट्र में प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। इसके साथ ही वीबीए ने अब तक 20 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
11 निर्वाचन क्षेत्रों में हिंगोली, लातूर, सोलापुर, माधा, सतारा, धुले, हटकनंगले, रावेर, जालना, मुंबई उत्तर मध्य और रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग शामिल हैं। विशेष रूप से वीबीए उम्मीदवार 2019 के आम चुनावों में इनमें से कई निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे स्थान पर रहे थे। इन सीटों पर कांग्रेस या राकांपा (अविभाजित) के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे थे।
आंबेडकर को अकोला से मैदान में उतारा
वीबीए ने पिछले सप्ताह नौ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें आंबेडकर को अकोला से मैदान में उतारा गया है।