एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन (KSEAB) द्वारा दूसरे प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम के नतीजों (Karnataka 2nd PUC Result 2024) की घोषणा आज यानी बुधवार, 3 अप्रैल को नहीं की जाएगी। बता दें कि एक स्थानीय अखबार द्वारा फर्जी तरीके बोर्ड अध्यक्ष की तरफ बयान प्रकाशित किया गया कि परिणाम 3 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। इस खबर में परिणाम जारी किए जाने को लेकर फर्जी प्रेस-विज्ञप्ति जारी होने की बात भी की गई थी।
इसके विपरीत दूसरे प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम के नतीजों (Karnataka 2nd PUC Result 2024) को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल स्टूडेंट्स की कॉपियों की जांच का चल रहा है, जिसके पूरा होने के बाद परिणाम जाने की तिथि व समय की जानकारी को लेकर प्रेस-विज्ञप्ति KSEAB द्वारा जारी जाएगी। ऐसे में स्टूडेंट्स और पैरेट्स को चाहिए कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, kseab.karnataka.gov.in पर तथा आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, karresults.nic.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।
Karnataka 2nd PUC Result 2024: KSEAB जल्द करेगा जारी
बता दें कि KSEAB द्वारा दूसरे प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम का आयोजन 1 मार्च से 23 मार्च तक कर्नाटक राज्य के विभिन्न शहरों में बनाए गए 1,124 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस बार की परीक्षा में करीब 7 लाख छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। इसके बाद बोर्ड द्वारा उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 25 मार्च से शुरू किया गया था, जिसके जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। वहीं, इस क्रम में मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणाम (Karnataka 2nd PUC Result 2024) अगले सप्ताह के दौरान 8 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच घोषित किए जा सकते हैं।
Karnataka 2nd PUC Result 2024: इन स्टेप में देखें परिणाम
KSEAB द्वारा दूसरे प्री-यूनिवर्सिटी एग्जाम के नतीजे (Karnataka 2nd PUC Result 2024) आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, karresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थियों को अपना परिणाम देखने के लिए औपचारिक ऐलान के बाद इस पोर्टल पर विजिट करना और फिर परिणा लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तथा स्ट्रीम की डिटेल भरकर सबमिट करके रिजल्ट देख सकेंगे।