उत्तर प्रदेश बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले 55 लाख स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है। इन स्टूडेंट्स को बता दें कि बोर्ड की ओर से कॉपियों का मूल्यांकन किया जा चुका है और दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट 18 से 25 अप्रैल 2024 के बीच कभी भी जारी किये जाने की संभावना है। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक इस बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है।
नतीजे ऑनलाइन माध्यम से घोषित किये जाएंगे जिसके बाद छात्र-छात्राएं UPUMS की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।
इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित होते ही छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब छात्रों को नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करना होगा।
- रोल नंबर सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
एसएमएस से भी प्राप्त किया जा सकेगा परिणाम
रिजल्ट जारी होने के बाद अगर अभ्यर्थी बढ़ते ट्रैफिक की वजह से ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट न चेक पर पाएं तो वे बोर्ड की ओर से जारी नंबर पर एसएमएस टाइप करके भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। आपके मैसेज भेजने के कुछ देर बाद बोर्ड की ओर से आपका परिणाम मैसेज बॉक्स के इनबॉक्स में भेज दिया जाएगा।
इन डेट्स में आयोजित हुई थीं परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज की ओर से इस वर्ष 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक राज्यभर में निर्धारित केंद्रों पर किया था। दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 55 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था।