हरे निशान पर जारी है बाजार में कारोबार

शेयर बाजार लगातार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीते कारोबारी सत्र में बाजार के दोनों सूचकांक ने नया रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि इसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। सेंसेक्स 200 और निफ्टी 59 की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। कल ईद के अवसर पर बाजार बंद रहेगा।

10 अप्रैल 2024 (बुधवार) को शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। मंगलवार को दोनों सूचकांक ने नया रिकॉर्ड बनाया।

आज सेंसेक्स 200.68 अंक या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 74,884.38 अंक पर खुला। निफ्टी भी 59.20 अंक या 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 22,702.00 अंक पर पहुंच गया।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर टाटा स्टील, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि डिविस लैब्स, एचडीएफसी बैंक, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा और अपोलो हॉस्पिटल के स्टॉक लाल निशान पर हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button