विवादों में घिरी Rajinikanth की ‘कुली’

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) के फिल्मी करियर की 171वीं फिल्म कुली का लेटेस्ट टीजर रिलीज किया गया है। जिसको लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। लेकिन इस बीच कुली (Coolie) अब मुश्किल में फंसती हुईं नजर आ रही हैं। साउथ सिनेमा के दिग्गज संगीतकार इलैयाराजा (Ilaiyaraaja) ने कुली की टीम को लीगल नोटिस भेज दिया है।

रजनीकांत (Rajinikanth) साउथ सिनेमा के वो दिग्गज कलाकार हैं, जिनकी फिल्मों का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में उनके करियर की 171वीं फिल्म कुली (Coolie) का शानदार टीजर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया और रजनीकांत की इस मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त हाइप बन गया है। 

लेकिन अब कुली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस संगीतकार इलैयाराजा (Ilaiyaraaja) ने फिल्म की टीम के खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया है। आइए जानते हैं उन्होंने ये एक्शन क्यों लिया है। 

इलैयाराजा ने कुली की टीम पर लिया एक्शन

कुछ दिन पहले निर्देशक लोकेश कनगराज की आने वाली फिल्म कुली का शानदार टीजर रिलीज किया गया। इस टीजर में रजनीकांत का स्वैग और एक्शन बेहतरीन तरीके से देखने को मिला और बैकग्राउंड में बजते म्यूजिक ने हर किसी का ध्यान खींचा। 

लेकिन अब खबर है कि इस संगीत को लेकर म्यूजिक डायरेक्टर इलैयाराजा ने सख्ती अपनाई है। ई टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कुली के टीजर में संगीतकार अनिरुद्ध ने इलैयाराजा के सॉन्ग वा वा पाखम वा को रिक्रिएट किया है। जिसको लेकर इलैयाराजा ने कुली की टीम को कॉपीराइट लीगल नोटिस भेज दिया और कहा है कि मेरी बिना इजाजत के संगीत को इस्तेमाल किया गया है।

कॉपीराइट एक्टर 1957 के तहत इलैयाराजा ने ये कार्रवाई की है। कुली के निर्देशक लोकेश कनगराज से इलैयाराजा ने इस मामले को लेकर जवाब मांगा है। ऐसे में अब उनकी तरफ से क्या जवाब आता है, उसका हर कोई इंतजार कर रहा है। 

कुली का सबको इंतजार 

जेलर और लाल सलाम के बाद आने वाले समय में रजनीकांत निर्देशक लोकेश कनगराज की कुली में धमाल मचाते दिखेंगे। इस मूवी में उनके साथ कमल हासन की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन भी अहम किरदार में दिखेंगी। हालांकि अभी फिल्म की रिलीज डेट रिवील नहीं की गई है। 

Show More

Related Articles

Back to top button