कानपुर नगर सीट पर मुकाबला टी-20 मैच की तरह रहा, कभी भाजपा आगे तो कभी कांग्रेस

कानपुर लोकसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच मतगणना 20-20 मैच की तरह रही। कभी भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी आगे तो कभी कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा। गोविंदनगर, किदवईनगर, सीसामऊ, आर्यनगर, कैंट विधानसभा में कुल 26 राउंड में गिनती पूरी हुई।

चौथे राउंड के बाद आलोक और रमेश के बीच मतों का घमासान शुरू हो गया था। इसमें रमेश अवस्थी 15 राउंड में आगे रहे, जबकि 11 राउंड में कांग्रेस से आलोक मिश्रा आगे रहे। वहीं, पोस्टल बैलेट में आलोक मिश्रा को 2618 जबकि रमेश अवस्थी को 2446 वोट मिले।

अंत में भाजपा ने 20,968 वोटों से जीत दर्ज की। सुबह करीब 11 बजे चौथे राउंड में कांग्रेस ने बढ़त बनाई। चौथे राउंड में आलोक मिश्रा को 21,334 मत और रमेश अवस्थी को 15,982 मत मिले। पांचवें राउंड में आलोक को 19,888 और रमेश को 18,828 वोट मिले।

अंतिम राउंड तक एक दूसरे को आगे-पीछे छोड़ते रहे

छठवें राउंड में आलोक को 20,056 और रमेश को 16851 वोट मिले। वहीं 7वें राउंड में इनका अंतर कम हो गया। आलोक को 18,620 और रमेश अवस्थी को 18,398 मत प्राप्त हुए। इसके बाद अंतिम राउंड तक दोनों प्रत्याशी एक दूसरे को आगे-पीछे छोड़ते रहे।

आलोक ने 11वें राउंड में बनाई सबसे अधिक बढ़त
आलोक मिश्रा ने 11वें राउंड में सबसे बड़ी लीड ली। आलोक को 21803 मत मिले तो रमेश को 15970 मतों से संतोष करना पड़ा। इस राउंड में आलोक ने 5,833 मत से लीड हासिल की। लेकिन 12वें राउंड में रमेश अवस्थी ने इस लीड को थोड़ा कम किया। 13वें राउंड में आलोक मिश्रा ने फिर से बड़ी बढ़त बनाई और 22,865 वोट हासिल किए। रमेश अवस्थी को 16065 मत मिले।

आखिरी राउंड में भी कांग्रेस रही आगे
आलोक ने 14, 17, 20 और 21 राउंड तक तीन हजार की लीड को बरकरार रखा। सबसे आखिरी 26वें राउंड में भी आलोक मिश्रा को 612 वोट मिले और रमेश अवस्थी को 513 वोट प्राप्त हुए।

शहर की इन जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाएंगे: रमेश अवस्थी

  • शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मंधना-अनवरगंज रेलवे लाइन के लिए एलिवेटेड ट्रैक का काम शुरू कराया जाएगा।
  • कानपुर से देश के 10 प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू कराने का प्रयास किया जाएगा। नाइट लैंडिंग हो सके, इसके लिए काम करेंगे।
  • शहर के विकास और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फाइव स्टार होटल और औद्योगिक टाउनशिप की स्थापना के लिए निर्णायक कदम उठाएंगे।
Show More

Related Articles

Back to top button