सीएम नीतीश कुमार ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में  विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने विभिन्न विभागों के कार्यों की अद्यतन स्थिति की प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।

संवेदनशीलता और पारदर्शिता से कार्य करें अधिकारी
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों को आने वाले समय के लिए प्राथमिकता निर्धारित करते हुये तीव्र गति से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिये पूरी संवेदनशीलता और पारदर्शिता से कार्य करें। साथ ही निश्चय- 2 के तहत जो भी बचे हुये कार्य हैं, उसे तेजी से पूर्ण करें। सभी जगह पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित रखें। हर घर नल का जल का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो और इस योजना का अनुरक्षण ठीक ढंग से हो इस पर विशेष ध्यान रखें।

कृषि फीडर के कनेक्शन का कार्य में तेजी के निर्देश  
सीएम ने कहा कि हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए जो कार्ययोजना बनायी गयी है, उसे जल्द पूर्ण करें ताकि किसानों को कृषि कार्य में सुविधा हो और उन्हें इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने तथा किसानों को दिये जाने वाले कृषि फीडर के कनेक्शन का कार्य तेजी से पूर्ण करें। सभी जिलों में उद्योगों की स्थापना होनी चाहिये। गांव-गांव तक स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करें। हम लोग खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। खिलाड़ियों को पंचायत स्तर तक सुविधायें मिलनी चाहिये। पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है ताकि लोगों को अत्याधुनिक एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।

बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, नगर विकास एवं आवास मंत्री नीतीन नवीन, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा, खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, पुलिस महानिदेशक आर०एस० भट्ठी, विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, गृह, स्वास्थ्य एवं पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव  प्रत्यय अमृत, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव  संदीप पौंड्रिक, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ० बी० राजेन्दर, वित्त विभाग के प्रधान सचिव  अरविंद कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव  आनंद किशोर, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव  संजीव हंस, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव  बिनोद सिंह गुंजियाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, विशेष सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय चन्द्रशेखर सिंह उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button