एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। NEST 2024 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए अपडेट। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एण्ड रिसर्च (NISER), भुबनेश्वर और यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई के डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन बेसिक साइंसेस (UM DAE CEBS) द्वारा में दाखिले के लिए आयोजित किए जाने वाले नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 2024 के लिए एडमिट कार्ड आज यानी बृहस्पतिवार, 20 जून से डाउनलोड किए जा सकते हैं। इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किए उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।
इन स्टेप में करें डाउनलोड
ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने NEST 2024 के लिए पंजीकरण किया है, वे परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, nestexam.in पर एक्टिव लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए छात्र-छात्राओं को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर एक्टिव सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नए पेज पर स्टूडेंट्स की अपनी डिटेल भरकर सबमिट करके लॉग-इन करना होगा। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी छात्र-छात्राओं को सेव कर लेनी चाहिए।
दूसरी तरफ, उम्मीदवारों को चाहिए कि वे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपने व्यक्तगित विवरणों (जैसे – नाम, माता/पिता का नाम, जन्म-तिथि, फोटो, आदि) की जांच कर लें। यदि इनमें कोई त्रुटि हो तो परीक्षा की तिथि से पहले इसमें सुधार करा लें।
NEST 2024 परीक्षा 24 जून को
NISER भुबनेश्वर और UM DAE CEBS मुंबई ने परीक्षा की तारीख का ऐलान पहले ही कर दिया है। परीक्षा पोर्टल पर जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा 24 जून को 3.30-3.30 घंटों की विभिन्न पालियों में आयोजित की जानी है। परीक्षा का आयोजन देश भर के 129 शहरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।