22 जुलाई से शुरू होगा सावन माह, कांवड़ यात्रा के लिए अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी!

22 जुलाई से शुरू होने वाले सावन माह को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं। हाथरस जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षित व सुविधाजनक कावंड़ यात्रा के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

22 जुलाई से शुरू होने वाले सावन माह को लेकर 20 अगस्त तक नोडल, जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित तमाम अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। इसमें सीडीओ के अलावा प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट, जिला पंचायतराज अधिकारी व एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। चारों एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है।

सभी तसीलदारों को भी जिम्मेदारी दी गई है। कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। इसमें सीडीओ के अलावा प्रभारी अधिकरी कलक्ट्रेट, जिला पंचायतराज अधिकारी व एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को नोडल बनाया गया है। चारों एसडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। सभी तसीलदारों को भी जिम्मेदारी दी गई है। संवाद

Show More

Related Articles

Back to top button