दिल्ली एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में मानसून के फिर से सक्रिय होने से बुधवार को झमाझम बारिश हुई। मूसलाधार बरसात से गर्मी और उमस की मार झेल रह लोगों के चेहरे खिल गए। रात साढ़े आठ तक दिल्ली के कुछ इलाकों में 100 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के अनुसार, ईस्ट दिल्ली जिले के स्टेशन सलवान स्कूल मयूर विहार में 119.0 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसी तरह दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के स्टेशन सेक्टर-62 में 118.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए यलो अलर्ट किया जारी
मौसम विभाग ने 31 जुलाई के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जबकि एक व दो अगस्त को यलो अलर्ट है। इस दौरान तापमान में गिरावट हो जाएगी।