दिल्ली समेत एनसीआर के लोगों को उमस से बड़ी राहत मिलने वाली है। सोमवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवाओं को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। मंगलवार से अगले तीन दिनों तक बारिश का यलो अलर्ट जारी है। अगले दो घंटे में दिल्ली और आस पास के इलाकों में जमकर बदरा बरसेंगे।
इन इलाकों में अगले दो घंटे में बारिश
अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली (आर के पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, हौजखास, मालवीय नगर, कालकाजी, महरौली, तुगलकाबाद, इग्नू), एनसीआर (नोएडा) होडल (हरियाणा) तिजारा, खैरथल, कोटपुतली (राजस्थान) के कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की वर्षा/बूंदाबांदी (30-40 किमी/घंटा तेज हवाएं) होने की संभावना है।
बीते रविवार की शाम तेज हवा और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी ने गर्मी से राहत दी। प्रादेशिक मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। शाम को सफदरजंग व मयूर विहार में 4.5 एमएम, नरेला में 3.5 एमएम और पालम व दिल्ली विश्वविद्यालय में 1.5 एमएम बारिश दर्ज हुई।
एनसीआर का मौसम
नोएडा में रविवार को दिन के समय चटख धूप ने उमस बढ़ाने का काम किया। इससे गर्मी से लोग परेशान हुए। शाम को बादल छाने के बाद हल्की बारिश शुरू हो गई। शहर के अलग-अलग इलाकों में हुई इस बारिश ने गर्मी से राहत देने का काम किया। इस दौरान अधिकतम तापमान 33.6 रिकॉर्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को आसमान साफ रहेगा। ऐसे में धूप निकलने पर उमस भरी गर्मी हो सकती है।
आसमान में छाए रहे हल्के बादल, नहीं हुई बारिश
गुरुग्राम में रविवार को शहर का मौसम सामान्य रहा। वहीं, पूरे दिन आसमान में हल्के बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। शहर का न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिन तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा रविवार को शहर की हवा भी संतोषजनक रही। विकास सदन का वायु गुणवत्ता सूचकांक 82, सेक्टर-51 का वायु गुणवत्ता सूचकांक 78, टेरी ग्राम का वायु गुणवत्ता सूचकांक 80, सेक्टर-2 आईएमटी मानेसर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 88 दर्ज किया गया।