आज से करें हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की ओर से विभिन्न विषयों के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर (कॉलेज कैडर) के पदों पर बंपर पदों पर भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 7 अगस्त 2024 से शुरू कर दी जाएगी। भर्ती के लिए पात्रता रखने वाले अभ्यथी कल से एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि HPSC द्वारा 27 अगस्त 2024 तय की गई है।

कैसे भर सकेंगे फॉर्म

  • एचपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां आपको Apply Online बॉक्स में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अभ्यर्थी पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल भरें और आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • अंत में अभ्यर्थी तय शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

आवेदन शुल्क

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा इसके अलावा हरियाणा राज्य के आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी और महिला उम्मीदवारों को फॉर्म भरने के साथ 250 रुपये जमा करना होगा। पीएच वर्ग के अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button