दिल्ली-एनसीआर को बारिश ने भिगोया, जलभराव ने वाहन चालकों के छुड़ाए पसीने

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार दोपहर बाद हुई बारिश ने उमस से राहत दिलाई, लेकिन जलभराव ने सड़कों पर वाहन चालकों के ”पसीने” निकाले। शाम का पीक आवर शुरू होने के साथ ट्रैफिक पुलिस को एडवायजरी जारी करनी पड़ी। इसमें कई रास्तों को डायवर्ट कर दिया गया। शाम का पीक आवर्स शुरू होने के बाद सड़कों पर लंबा जाम लगा। वहीं, लोगों को सलाह दी गई कि वह रूट पर वाहनों के दबाव को देखकर अपनी यात्रा प्लान करें। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन तक मौसम में बड़ा बदलाव नहीं होगा। आगे वीकेंड पर दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हो सकती है।

इससे पहले हल्की बारिश के साथ दिल्ली-एनसीआर की सुबह हुई। दोपहर तक हवा चलने से मौसम खुशनुमा हो गया। इससे लोगों को उमस से राहत मिली। दोपहर बाद दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर में बारिश में तेजी आई। कई इलाकों में तेज बारिश हुई। वहीं, कुछ इलाकों को बादल भिगोते रहे। पूरी दिल्ली में शाम 5:30 बजे तक 12.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश मयूर विहार में हुई। यहां बारिश का आंकड़ा 46.5 मिमी दर्ज किया गया। इसमें भी करीब 46 मिमी बारिश दोपहर बाद 2:30-5:30 बजे के दो घंटों में हुई। सबसे कम 2 मिमी बारिश पूसा में हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस कम के साथ 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होती रहेगी जबकि वीकेंड पर शनिवार से सोमवार तक तेज बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली के मुख्य केंद्रों पर बारिश
सफदरजंग—12.4 मिमी
मयूर विहार—46.5 मिमी
नजफगढ़—26.5 मिमी
लोदी रोड—20.6 मिमी
पीतमपुरा—7 मिमी
पालम—5.9 मिमी
रिज—2.8 मिमी
डीयू—3 मिमी
आया नगर—2.4 मिमी
पूसा—-2 मिमी

आया नगर में 31 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक, आया नगर इलाका सर्वाधिक गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोदी रोड में 31.2, रिज में 30.9 व पालम में 30.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान रिज में 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कई सड़कें जलमग्न, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवायजरी
तेज बारिश से कई सड़कें जलमग्न हो गईं। इसमें दक्षिणी दिल्ली में अणुव्रत मार्ग, पुल प्रह्लादपुर के पास एमबी रोड, पश्चिमी दिल्ली में नजफगढ़ फिरनी रोड समेत दूसरे कई इलाकों की सड़कों पर पानी भरा। इससे आवाजाही बाधित हुई। ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी कर लोगों को इन सड़कों पर जाने से बचने की नसीहत दी लेकिन शाम का पीक आवर्स शुरू होने के बाद इन सड़कों पर लंबा जाम लगा।

संतोषजनक श्रेणी में रही हवा
राजधानी में बारिश होने के बाद हवा संतोषजनक श्रेणी में बरकरार है। बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 60 रहा, जोकि संतोषजनक श्रेणी में है। सर्वाधिक इलाकों में एक्यूआई 100 के पार दर्ज किया गया। दिल्ली की हवा समग्र रूप से संतोषजनक श्रेणी में बनी रही। सीपीसीबी के अनुसार एनसीआर में ग्रेटर नोएडा का सबसे कम वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया। यहां एक्यूआई 52 रहा, यह संतोषजनक श्रेणी है। गुरुग्राम में 63, नोएडा में 61, गाजियाबाद में 59 व फरीदाबाद में 70 एक्यूआई दर्ज किया।

बुधवार को दिल्ली का तापमान
अधिकतम तापमान– 32.4 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान– 26.4 डिग्री सेल्सियस

गुरुवार को दिल्ली के मौसम का अनुमान
अधिकतम तापमान– 33 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान– 25 डिग्री सेल्सियस

Show More

Related Articles

Back to top button