पीएम मोदी से मिले पूर्व सीएम व सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत

पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनकी उत्तराखंड की संस्कृति और सरोकारों से जुड़े कई समसामयिक विषयों पर प्रधानमंत्री से चर्चा हुई।

उन्होंने पीएम को अपनी बड़ी बिटिया कृति की मुहिम हिमालयन थ्रेड्स द्वारा डिजाइन किया श्री बदरी केदार थीम पर बना मफलर व पिरुल से बनी सामग्री भेंट की। प्रधानमंत्री ने पिरुल का ऐसा सुंदर इस्तेमाल देखकर बहुत प्रसन्नता व्यक्त की और शुभकामनाएं दीं। त्रिवेंद्र ने कहा कि चर्चा के दौरान उन्होंने हरिद्वार लोकसभा के प्रस्तावित विकास योजनाओं और प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान में केंद्रीय सहयोग का अनुरोध किया।

त्रिवेंद्र ने प्रधानमंत्री को पिरुल पर काम करने वाले उत्तराखंड के इंजीनियर की ओर से बनाए गए इको फ्रेंडली कारतूस की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कारतूस दोबारा उपयोग में लाया जा सकता है। पर्यावरण पर इसका उतना दुष्प्रभाव भी नहीं होता है।

Show More

Related Articles

Back to top button