मध्यप्रदेश की लाडली ऑस्ट्रेलिया में बढ़ाएगी भारत का मान

मध्यप्रदेश के बड़वाह की 24 वर्षीय बेटी बुलबुल जाट पर्वतारोही 15 अगस्त पर आस्ट्रेलिया के स्नोई पर्वत माला के सबसे ऊंचे माउंट कोसी कुजको पर 10 हजार फीट की उंचाई पर भारत का तिरंगा फहराएगी। शुक्रवार को आस्ट्रेलिया जाने से पहले नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता के निवास पर बेटी बुलबुल का हर्षोल्लास के साथ मोती माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।

बड़वाह ब्लाक के ग्राम काटकुट की बुलबुल को बधाई देते हुए नपाध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि बुलबुल ने क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वह केवल ऑस्ट्रेलिया ही नहीं दुनिया के विभिन्न पर्वतों पर अपना परचम लहराये यही शुभकामनाएं हैं। विधायक सचिन बिरला ने भी अपने निवास डूडगांव में बुलबुल का स्वागत करते हुए तिरंगा भेट किया व उज्वल भविष्य की कामना की।

बता दें कि इसके पूर्व बुलबुल ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी क्षेत्र के 1400 फीट की ऊंचाई वाले मरिंदा पर्वत पर माइनस 5 डिग्री में पहुंच कर तिरंगा फहराया था। इस दौरान बुलबुल ने सभी गणमान्य का आभार अभिवादन करते हुए कहा कि वह अपने 9 सदस्य दल के साथ आस्ट्रेलिया रवाना होगी। जहां 15 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button