दिवाली पर ट्रेन यात्रा: तत्काल कोटे में बढ़ेंगी 1280 सीटें

त्योहार पर वेटिंग के यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन तत्काल कोटे में 1280 सीटें बढ़ाएगा। यह सीटें दिल्ली, मुंबई व हावड़ा रूट की ट्रेनों में बढ़ेंगी। अभी तत्काल कोटे में 5400 सीटें हैं। संख्या बढ़ने के बाद तत्काल कोटे की कुल सीटों की संख्या 6680 हो जाएगी, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

दीपावली मनाने के बाद दिल्ली, मुंबई लौटने वालों के लिए नियमित व विशेष ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। तत्काल कोटे के सहारे यात्री ट्रेनों से वापसी की राह देख रहे हैं। पर, इस कोटे की 5400 सीटों के मुकाबले वेटिंग के यात्रियों की संख्या कहीं अधिक है।

तत्काल कोटे में यात्रा से एक दिन पहले टिकट बुक करवाना होता है। यह सामान्य टिकट की तुलना में महंगा होता है। हालांकि ट्रेनों में वेटिंग होने के चलते यात्रियों को तत्काल कोटे का ही सहारा रहता है। ऐसे में उनकी सुविधा के लिए तत्काल कोटे में सीटों को बढ़ाया जा रहा है।

रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, कैफियत, काशी विश्वनाथ सहित मुंबई रूट की कुशीनगर, पुष्पक, अवध एक्सप्रेस आदि में सीटें बढ़ाई जाएंगी। जल्द ही उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडलों को इस बाबत नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे।

प्रमुख ट्रेनों में इतनी चल रही है वेटिंग

मुंबई से लखनऊ आने वाली एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल में स्लीपर व एसी बोगियों में 159 तक, मुंबई-गोरखपुर स्पेशल में 149 तक वेटिंग चल रही है। एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल में 102 तक, पुष्पक एक्सप्रेस में 130 तक, पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 95, कुशीनगर एक्सप्रेस में 47 तक 

Show More

Related Articles

Back to top button