कैसी है सुनीता विलियम्स की तबीयत? खुद दिया जवाब; वजन घटने को लेकर कह दी ये बात

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स जून महीने से ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर हैं। अगले साल फरवरी में उनकी धरती पर वापसी की उम्मीद है।

हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें देखा गया कि उनका वजन काफी घट गया है। इस तस्वीर को देखकर कई  लोगों ने उनकी स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की थी। इसके बाद नासा को बयान जारी कर उनके स्वास्थ्य का अपडेट देना पड़ा था।

सुनीता विलियम्स ने दी अपनी सेहत की जानकारी

गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स ने खुद अपनी स्वास्थ्य को लेकर कुछ जानकारी दुनिया से साझा की है। उन्होंने बताया कि उनके शरीर में फ्लुइड शिफ्ट हुई है यानी उनके शरीर में मौजूद फ्लुइड्स समान रूप से शरीर में फैल चुकी है।

मेरा वजन घटा नहीं, बढ़ गया है: सुनीता विलियम्स

मंगलवार को न्यू इंग्लैंड स्पोर्ट्स नेटवर्क क्लबहाउस किड्स शो से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, साथियों स्पेस में आने के बाद लोगों के सिर थोड़े बड़े लगने लगते हैं, क्योंकि पूरे शरीर में फ्लुइड्स से समान रूप से फैल जाती है। वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। स्पेस में लंबे समय से रहने की वजह से उनका वजन बढ़ गया है। मेरी जांघ बढ़ गई है, बट बढ़ गया है, जिसकी वजह हम बहुत स्क्वाट्स एक्सरसाइज करते हैं।

नासा ने क्या कहा?

नासा के प्रवक्ता जिमी रसेल की तरफ से बयान में कहा गया था, नासा के सभी एस्ट्रोनॉट्स की नियमित चिकित्सा जांच होती है।  समर्पित फ्लाइट सर्जनों द्वारा उनकी निगरानी की जाती है। जिमी रसेल ने कहा कि सभी नासा अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित हैं।

वायरल तस्वीर से बढ़ी थी चिंता

बता दें कि सुनीता विलियम्स की एक तस्वीर वायरल हुई थी। तस्वीर में देखा सकता है कि वो अपने दोस्तों के साथ पिज्जा और चिप्स खा रही हैं। हालांकि, सुनीता विलियम्स की तस्वीर को देखकर काफी लोग चिंतित हैं। दावा किया गया कि उनकी शरीर में कैलोरी काफी कम हो चुकी है, जिसकी वजह से उनका वजन काफी घट गया है। हालांकि, सुनीता ने इन बातों का खंडन कर दिया है। 

Show More

Related Articles

Back to top button