बिहार: युवा सांसद शांभवी चौधरी लड़कियों की शिक्षा के लिए 5 साल का वेतन करेंगी दान

बिहार के समस्तीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (लोजपा रामविलास ) की सांसद शांभवी चौधरी ने अपने कार्यकाल के पांच वर्षों के वेतन का उपयोग ‘पढ़ेगा समस्तीपुर, बढ़ेगा समस्तीपुर’ के लिए करने का गुरुवार को ऐलान किया।  

चौधरी ने गुरुवार को समस्तीपुर जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर ‘पढेगा समस्तीपुर, बढ़ेगा समस्तीपुर’ कार्यक्रम की घोषणा की। इसका उद्देश्य उन बच्चियों को शिक्षा प्रदान करना है, जिन्होंने पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी है। सांसद ने कहा कि वह केवल समस्तीपुर की सांसद नहीं बल्कि जिले की एक बेटी भी हैं। इस नाते यह उनका कर्तव्य है कि अपने वादों को पूरा करें और उन बच्चियों के सपनों को साकार करने में सहायता करें, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आती हैं और पढ़ाई में रुचि रखती हैं।

शांभवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नारी सशक्तिकरण की मुहिम में उनकी ओर से छोटी सी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘‘पढ़ेगा समस्तीपुर तो बढ़ेगा समस्तीपुर” को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। इस पहल से जिले में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठेगा और बच्चियों को अपने सपनों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button