Oppo Reno 13 सीरीज 25 नवंबर को होगी लॉन्च

Oppo अपनी Reno 13 सीरीज पर काम कर रहा है। इसे Reno 12 लाइन-अप के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। जिसे इसी साल मई में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने अब चाइनीज मार्केट के लिए अपकमिंग सीरीज की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। साथ ही सीरीज के प्रोसेसर की डिटेल गीकबेंच बेंचमार्किंग पर सामने आ चुकी है।

ओप्पो रेनो 13 सीरीज लॉन्च डेट

ओप्पो के अपकमिंग लॉन्च इवेंट में पैड 3 टैबलेट और एन्को आर3 प्रो TWS ईयरबड्स के भी पेश किए जाने की उम्मीद है। कंपनी पैड 3 के डिजाइन, कलर ऑप्शन और कॉन्फिगरेशन का पहले ही खुलासा कर चुकी है, लेकिन रेनो 13 लाइनअप के बारे में अभी कुछ भी नहीं बताया है। बता दें ओप्पो रेनो सीरीज 25 नवंबर को चाइना एंट्री करने वाली है। 

हालांकि, रेनो 13 सीरीज चीन में कई ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से ब्लाइंड प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। रिपोर्ट से पता चलता है कि इस महीने के अंत तक देश में लॉन्च होने वाली हॉनर 300 सीरीज और वीवो एस20 लाइनअप, रेनो 13 लाइनअप के साथ मुकाबला करेंगे। 

ओप्पो रेनो 13 प्रो गीकबेंच लिस्टिंग

गीकबेंच बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म के डेटाबेस में मॉडल नंबर PKK110 वाला एक नया ओप्पो फोन सामने आया है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि रेनो 13 प्रो के ग्लोबल वेरिएंट का मॉडल नंबर CPH2697 है। संभवतः, PKK110 रेनो 13 प्रो का चीनी संस्करण हो सकता है।

प्रोसेसर

ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि रेनो 13 प्रो अपकमिंग डाइमेंशन 8350 चिपसेट वाला पहला फोन होगा। हालांकि, गीकबेंच लिस्टिंग के CPU और GPU विवरण से संकेत मिलता है कि रेनो 13 प्रो डाइमेंशन 8300 के साथ आ सकता है। इसलिए, ऐसी संभावना है कि डिवाइस में या तो डाइमेंशन 8300 या नया डाइमेंशन 8350 हो सकता है, जिसमें बाद वाले में संभवतः डाइमेंशन 8300 के समान कॉन्फिगरेशन हो सकता है।

एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

गीकबेंच लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि रेनो 13 प्रो 16 जीबी रैम और एंड्रॉइड 15 से लैस होगा। इसमें प्रो मॉडल 6.83 इंच के ओएलईडी पैनल के साथ माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड डिजाइन, 50MP का फ्रंट कैमरा, 50MP (मेन) + 8MP + 50MP (टेलीफोटो) ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16 जीबी रैम, 1 टीबी स्टोरेज, 80W या 100W चार्जिंग के साथ 5,900mAh की बैटरी, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, मेटल मिडिल फ्रेम, eSIM सपोर्ट और IP68/69 रेटेड चेसिस से लैस होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button