पंजाब पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

सीमावर्ती क्षेत्र के गांव कोठे के पास कोलिया रोड पर सड़क किनारे खड़े 2 व्यक्तियों को पुलिस की गाड़ी द्वारा अपनी चपेट में लेने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।  

मृतक की पहचान किशन चंद (60) निवासी कोठे (नरोट जैमल सिंह) के रूप में हुई है। इसके अलावा घायल की पहचान रवित कुमार निवासी कोठे के रूप में हुई है। दरअसल यह घटना कोलिया से नरोट जैमल सिंह रोड पर हुई जहां 2 व्यक्ति सड़क किनारे बात कर रहे थे कि अचानक पंजाब पुलिस की एक गाड़ी ने एक बस को ओवरटेक करने के दौरान दोनों व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले लिया।    

इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा ही उन्हें गाड़ी में डाल कर नरोट जैमल सिंह के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई और दूसका गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। इस घटना के बाद गुस्से में आए गांव वासियों ने मृतक के परिवार सहित धरना देकर आवाजाही ठप्प कर दी। 

घायल रवित कुमार ने बताया कि दोनों सड़क किनारे खड़े होककर बातें कर रहे थे कि इस दौरान गांव कोलियां से तेज रफ्तार आ रही पुलिस की गाड़ी द्वारा एक बस को ओवरटेक करने के दौरान उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस मौके पर जब लोग इकट्ठा हुए तो पुलिसकर्मियों ने उसे अपनी गाड़ी में बैठा कर नरोट जैमल सिंह के सरकारी अस्पताल पहुंचाया पर उसे अस्पताल छोड़कर तुरंत पुलिस कर्मी गाड़ी लेकर फरार हो गए। इसके चलते लोगों द्वारा मुख्य सड़क पर धरना लगा कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई। गांव वासियों ने कहा कि जब तक आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तब तक धरना जारी रहेगा। खबर लिखे जाने तक धरना जारी था। 

Show More

Related Articles

Back to top button