‘एक्टिंग कब सीखोगे…’, फैन के सवाल पर Thandel स्टार Naga Chaitanya हुए हैरान

तेलुगु सिनेमा की मच अवेटेड फिल्म थंडेल (Thandel) लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सिनेमाघरों में 7 फरवरी को उतर आई है। भारत-पाकिस्तान से जुड़ी इमोशनल कहानी पर आधारित फिल्म में नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और साई पल्लवी लीड रोल में हैं। हाल ही में, चैतन्य ने फैन के एक्टिंग सीखने वाले सवाल का जवाब दिया है।
सिनेमा जगत में डेढ़ दशक से ज्यादा समय से काम कर रहे नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की एक्टिंग सीखने को लेकर सवाल पूछा गया जिसका जवाब उन्होंने मुस्कुराहट के साथ दिया। चंदू मोंडेती के निर्देशन में बनी थंडेल की रिलीज से ठीक एक दिन पहले साई पल्लवी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया।

फैन ने पूछा एक्टिंग को लेकर सवाल
क्लिप में साई पल्लवरी ने नागा चैतन्य से सवाल किया। उन्होंने फैन के द्वारा पूछे गए सवाल नागा चैतन्य से किए। उन्होंने नागा से तेलुगु में एक सवाल किया, “आप एक्टिंग कब सीखेंगे?” पहले तो चैतन्य यह सवाल सुनकर शांत हो गए और फिर पूछा, “क्या मतलब मैं कब सीखूंगा?”

नागा चैतन्य ने दिया ऐसा जवाब
इसके बाद शांत होकर मुस्कुराहट के साथ नागा चैतन्य ने जवाब में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो यह एक सतत प्रक्रिया है। यह कुछ ऐसा है जिसे आप समय के साथ सीखते रहते हैं। मुझे नहीं लगता कि आप कभी भी इस पर फुल स्टॉप लगा सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं और एक अभिनेता के रूप में आगे बढ़ना बंद कर देते हैं, तो कोई भविष्य नहीं है, कोई प्रगति नहीं है। मैंने अभी भी नहीं सीखा है। मैं हर एक दिन सीख रहा हूं।”

क्या है थंडेल की कहानी?
सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म थंडेल में दिखा गया है कि कैसे मछुआरे मछली पकड़ने के दौरान गलती पाकिस्तान चले जाते हैं और वहां उनके साथ कैसा व्यवहार किया जाता है, कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में नागा चैतन्य और साई पल्लवी की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है। फिल्म आज थिएटर्स में रिलीज हो गई है। क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button