बसों में सीरियल धमाकों के बाद भड़के इजरायल ने दिया सेना को आदेश

तीन बसों में सीरियल धमाकों से पूरे इजरायल में हड़कंप मच गया। इस बीच इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सेना को वेस्ट बैंक में शरणार्थी शिविरों में छापे मारने का आदेश दिया है। इजरायल को शक है कि यहां आतंकी छिपे हो सकते हैं।

रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि फलस्तीनी आतंकवादी संगठनों ने इजरायल में नागरिक आबादी के खिलाफ गुश दान क्षेत्र में हमलों की कोशिश की। मैंने आईडीएफ को तुलकरम, यहूदिया और सामरिया के सभी शरणार्थी शिविरों में अभियान तेज करने का निर्देश दिया है।

धमाकों में कोई घायल नहीं

उधर, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को तेल अवीव के करीब बसों में बम धमाकों के बाद वेस्ट बैंक में गहन तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया। बसों में धमाकों को पीएम कार्यालय ने एक संदिग्ध आतंकवादी हमला कहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक धमाकों में किसी के घायल होने की अभी तक खबर नहीं है।

कस्साम ब्रिगेड ने जारी किया बयान

अभी तक किसी भी संगठन ने धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि कस्साम ब्रिगेड ने हमले की तारीफ करते एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया कि शहीदों का बदला तब तक नहीं भुलाया जाएगा, जब तक कि कब्जा करने वाला हमारी जमीन पर मौजूद है।

हम आतंकियों का पीछा करेंगे: काट्ज

इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा कि धमाकों के जिम्मेदार लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने अपने बयान में कहा कि हम आतंकवादियों का लगातार पीछा करेंगे और आतंकी ढांचे को तबाह करेंगे।

जांच में जुटी शिन बेट

हमारे छापे तुलकरम और वेस्ट बैंक के सभी शरणार्थी शिविरों पर केंद्रित होंगे। इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी ने खबर दी है कि शिन बेट इस बात की जांच कर रही है कि विस्फोटक उपकरण लगाने वाले लोग तुलकरम से आए थे या नहीं, क्योंकि एक उपकरण पर लगे स्टिकर से पता चलता है कि यह हमला इजरायल के छापों का बदला है।

पूरे देश में सार्वजनिक परिवहन ठप

इजरायल की पुलिस के मुताबिक कुछ ही मिनटों में तीन बसों में तेज धमाके हुए। वहीं दो अन्य बसों में विस्फोटक उपकरण मिले। गनीमत रही कि ये बसें खाली थीं। इसके बाद जांच के उद्देश्य से पूरे इजरायल में बसों, ट्रेनों और तेल अवीव की लाइट रेल समेत सार्वजनिक परिवहन को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा।

Show More

Related Articles

Back to top button