
ओटीटी पर जिस तरह से सीरीज और मूवी की डिमांड बढ़ रही है, हर कोई उसका रुख कर रहा है। करण जौहर से लेकर संजय लीला भंसाली सहित कई बड़े डायरेक्टर्स ओटीटी की दुनिया में कदम रख चुके हैं। अब इन्हीं डायरेक्टर्स के नक्शे कदम पर चलते हुए पीके से लेकर डंकी और संजू से लेकर मुन्ना भाई एमबीबीएस की सहित कई सफल फिल्में देने वाले निर्देशक राजकुमार हिरानी ओटीटी की दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं।
राजकुमार हिरानी ओटीटी पर अकेले नहीं आ रहे हैं, बल्कि अपने बेटे वीर हिरानी के साथ आएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के बाद अब डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के बेटे वेब सीरीज की दुनिया में पापा की डेब्यू सीरीज से अपना पहला कदम रखने जा रहे हैं। हाल ही में डायरेक्टर ने बताया कि थिएटर में कई सफल फिल्में देने के बाद आखिर उन्होंने ओटीटी पर वेब सीरीज बनाने का निर्णय क्यों लिया।
वेब सीरीज की शूटिंग कर दी है शुरू
शाह रुख खान की डंकी रिलीज करने के बाद फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने का निर्णय लिया। इस सीरीज से उनके बेटे वीर हिरानी अभिनय में पदार्पण कर रहे हैं। उनकी इस वेब सीरीज में विक्रांत मैसी भी मुख्य भूमिका में होंगे। वेब सीरीज का टेंटेटिव टाइटल ‘प्रीतम पेड्रो’ है। राजकुमार हिरानी ने ही वेब सीरीज की कहानी लिखी है।
वेब सीरीज के लेखन को लेकर वह कहते हैं,
“कोविड काल के दौरान मेरे पास कई शॉर्ट स्टोरी आई थी। मुझे लगा कि उस पर वेब सीरीज बन सकती है, क्योंकि यह बड़ी कहानी है। दूसरा यह सिनेमा के लिए नहीं है। यह दो घंटे की कहानी में फिट नहीं होती। सब वेब सीरीज देख रहे हैं, तो हमें लगा कि हम भी करके देखते हैं। कुछ कहानियां सिनेमाघर के लिए नहीं होती है। यह वैसी ही कहानी है। हमने उस पर काम किया। उसमें भी उतार चढ़ाव आए। अब हमने उसकी शूटिंग आरंभ की है। यह काफी अलग विषय है, लेकिन हमने उस पर चांस लिया है”।
इस OTT प्लेटफॉर्म पर आ सकती है वेब सीरीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजकुमार हिरानी की इस डेब्यू सीरीज में उनके बेटे अहम भूमिका में दिखाई देंगे। वह सीरीज में तकनीकी विशेषज्ञ पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। सीरीज में वीर हिरानी के साथ-साथ विक्रांत मैसी और अरशद वारसी भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार हिरानी की डेब्यू सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो सकती है। इस वेब सीरीज के अलावा राजकुमार हिरानी ने ये भी बताया कि लेखन स्तर पर उनके लिए सबसे कठिन फिल्म पीके और लगे रहो मुन्ना भाई रही।