
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या धीमी ओवर गति के कारण एक मैच का बैन झेल चुके हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने फिर वही गलती कर दी। बीसीसीआई के नए नियम के तहत अभी हार्दिक पर डिमेरिट अंक के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है।
गौरतलब हो कि IPL 2025 में मुंबई इंडियंस लगातार 2 मैच हार चुकी है। सीजन के पहले मैच में मुंबई को चेन्नई के घर में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार्दिक पांड्या नहीं खेल सके थे। पिछले सीजन स्लो ओवर रेट के कारण उन पर एक मैच का बैन लगा था, जिसके चलते उन्हें IPL के 18वें सीजन का पहला मैच मिस करना पड़ा था। सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली।
फिर हार्दिक ने की पुरानी गलती
दूसरे मैच में मुंबई का सामना गुजरात टाइटन्स से हुआ। इस मैच में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई, लेकिन वापसी ना सिर्फ फीकी रही बल्कि पुरानी गलती को फिर से दोहरा दिया। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी पारी लगभग दो घंटे तक चली और पांड्या पर नए सीजन में पहली बार स्लो ओवर-रेट अपराध के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
12 लाख का लगा जुर्माना
आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत उनकी टीम का इस सत्र का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित है, इसलिए पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
बीसीसीआई के नए नियम के तहत भले ही कई बार धीमी ओवर गति के अपराध हुए हों, लेकिन कप्तानों की बैठक के दौरान आचार संहिता में किए गए बदलाव के अनुसार, इस सीजन से आईपीएल में निलंबन नहीं होगा।
इस बार दिए जाएंगे डिमेरिट अंक
हालांकि, कई बार अपराध करने पर कप्तानों के नाम में डिमेरिट अंक जोड़ दिए जाएंगे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने चार तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल किया क्योंकि दो तेज गेंदबाजों वाली विकेट पर स्पिनर बेअसर साबित हुए।



