‘वो कप्तानी करें या नहीं…’, Dhoni के बारे में क्या बोल गए सीएसके के कोच; जानकर आप हो जाएंगे खुश!

चेन्नऊ सुपर किंग्स ने लखनऊ को आईपीएल 2025 के 30वें मैच में 5 विकेट से मात दी। ये मैच सीएसके ने रोमांचक अंदाज में आखिरी ओवर में जीता। एमएस धोनी और शिवम दुबे अंत तक टिके रहे और उन्होंने टीम को मैच में जीत दिलाई।

एक समय चेन्नई ने 111 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद धोनी ने 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर अहम योगदन दिया। उनकी पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। धोनी की मैच फिनिशिंग पारी ने सीएसके के बॉलिंग कोच एरिक सिमोन्स को भी काफी इंप्रेस किया। पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने धोनी को लेकर क्या कहा आइए जानते हैं।

MS Dhoni की मैच फिनिशिंग पारी ने CSK के कोच को किया इंप्रेस

 दरअसल, एमएस धोनी ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए ऋषभ पंत के 63 रनों की बदौलत 166/7 रन का स्कोर बनाया था।

इसके जवाब में उतरी सीएसके की शुरुआत बेहद शानदार रही। शेख रसीद और रचिन रवींद्र ने शानदार बल्लेबाजी की। शेख 5वें ओवर में आउट हो गए। उनके बल्ले से 27 रन ही निकले। मैच में एमएस धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 11 गेंद में 26 रन बनाए। वहीं, शिवम दुबे ने 43 रन बनाए, जिसके दम पर सीएसके ने 20वें ओवर में ये मैच जीत लिया। लगातार पांच मैचों में मिली हार का सिलसिला सीएसके ने इस तरह तोड़ा।

मैच में लखनऊ पर मिली जीत के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni CSK) की तारीफ करते हुए पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में सीएसके के बॉलिंग कोच ने बयान दिया। एरिक सिमोन्स ने कहा,

“उनका प्रभाव हर समय रहा है। आप जानते हैं, जब वह कप्तान नहीं थे। ऋतु के साथ उनका रिश्ता बहुत अहम रहा। फ्लेमिंग के साथ उन्होंने अहम बॉन्ड बनाया। सभी खिलाड़ियों के साथ उनका रिलेशन बहुत अहम है। ऐसा नहीं है कि वह खेल के बारे में विशिष्ट तकनीकी मुद्दों को सिखाते हैं, लेकिन यह वह शांति है जो आप वहां देखते हैं। इसी तरह वह आपको खेल खेलना सिखाते हैं। वह क्रिकेट की समझ सिखाते हैं, जो खेल का एक बहुत महत्वपूर्ण पहलू है। इसलिए वह प्रभाव, वह शांति है कि वह लाता है, हमेशा से रहा है, लेकिन आज रात हमने इसे एक बार फिर देखा।”

उन्होंने आहे कहा,

“आप जानते हैं, तथ्य यह है कि वह कप्तान हो या न हो, वह एक ही व्यक्ति है उनमें कोई बदलाव नहीं। जब वह कप्तान नहीं थे तब भी वह नहीं बदले। वह स्पष्ट रूप से हमारे सेटअप का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। जैसा कि मैंने कहा, यह अफसोस की बात है कि ऋतुराज खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन हमेशा ही एमएस ऐसे ही रहे हैं। जैसा कि मैंने कहा, यह एक बड़े बदलाव की तरह महसूस नहीं होता है क्योंकि वह सलाह देने, विचार देने के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं। वह हमेशा एक शांत प्रभाव वाला व्यक्ति है और क्रिकेट कैसे खेला जाना चाहिए, इसके बारे में एक महान स्तर की समझ देता है।”

बता दें कि धोनी ने आईपीएल 2025 में सात मैचों में 43.33 की औसत और 158.33 की स्ट्राइक के साथ 130 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा छक्के (8) लगाए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button