नोएडा एयरपोर्ट से बस रूट से जुड़ेंगे हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी के शहर

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को यूपी ही नहीं हरियाणा, उत्तराखंड के प्रमुख शहरों से जोड़ा जा रहा है। इस कदम से देश-विदेश के लोगों को बेहतर ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (एनआईए) ने बस सेवा के लिए हरियाणा और उत्तराखंड और हरियाणा ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन से करार कर लिया है। अब उत्तर प्रदेश ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन से भी करार के लिए वार्ता चल रही है। जल्द ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों से ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी के लिए बसों का आवागमन के लिए करार हो सकेगा। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा टर्मिनल से कुछ दूरी पर बस स्टॉप बनाया जाएगा। यहीं से उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिमी यूपी समेत अन्य स्थानों के लिए बसें मिल सकेंगी। इसके लिए यात्रियों को दिल्ली, नोएडा तक जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। उत्तराखंड के देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और हल्द्वानी जैसे स्थलों के लिए बसें मिल सकेंगी।

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम तो बेहद नजदीक हैं। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, फरीदाबाद-पलवल केएमपी एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से होते हुए इन शहरों में 25 मिनट से एक घंटे में पहुंचा जा सकेगा। इसके अलावा कुरुक्षेत्र, चंडीगढ़, हिसार, नारनौल, पानीपत, अंबाला जैसे शहरों में भी कुछ ही घंटों में यात्रा की जा सकेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button