OTT की मस्ट वॉच क्राइम थ्रिलर है ये सीरीज, 8 एपिसोड का एक-एक सीन मिस नहीं कर पाएंगे

ओवर-द-टॉप 90 दशक के आखिर और 2000 के शुरुआती समय में दुनियाभर में दस्तक दे चुका था। मगर भारत में इसने 2013 के आसपास दर्शकों का ध्यान खींचना शुरू किया। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में आईं और फिर वेब सीरीज का ट्रेंड शुरू हुआ। भारत की पहली वेब सीरीज के बारे में तो आपतो पता ही होगा। भारत की पहली ओटीटी वेब सीरीज पर्मानेंट रूममेट्स (Permanent Roommates) को काफी पसंद किया गया था।

इसके चार साल बाद एक वेब सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी जो पहली भारतीय ओरिजिनल वेब सीरीज थी और इसने आते ही दर्शकों के बीच वेब सीरीज का क्रेज बढ़ा दिया है। यह अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज होने के साथ-साथ इसे शानदार रेटिंग भी मिली थी। यह सीरीज कोई और नहीं बल्कि सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) है।

इस नोवेल पर आधारित है वेब सीरीज
विक्रमादित्य मोटवाने और अनुराग कश्यप निर्देशित सेक्रेड गेम्स पहली भारतीय नेटफ्लिक्स ओरिजिनल वेब सीरीज है। 2018 में रिलीज हुई इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सुपरहिट रहे हैं। पहले और दूसरे दोनों ही सीजन में आठ-आठ एपिसोड थे, जिसमें क्राइम, राजनीति और धार्मिक मुद्दों की झलक दिखाई गई थी। यह वेब सीरीज विक्रम चंद्रा की नोवेल सेक्रेड गेम्स पर आधारित है।

टैलेंटेड स्टार्स से सजी वेब सीरीज
यह वेब सीरीज अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक है। इसमें क्राइम, थ्रिल और सस्पेंस कूट-कूटकर भरा है। अगर आप यह सीरीज देखने बैठ गए तो बिना खत्म किए आप उठ नहीं पाएंगे। सीरीज में सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, पंकज त्रिपाठी, गिरीश कुलकर्णी, नीरज काबी, जीतेंद्र जोशी, राजश्री देशपांडे, करण वाही, कुब्रा सैत, सुरवीन चावला और रणवीर शौरी जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। सभी ने अपनी उम्दा परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था।

सेक्रेड गेम्स का तीसरा सीजन
सेक्रेड गेम्स के अब तक दो सीजन आ चुके हैं। पहला 2018 में आया था और दूसरा 2019 में। पिछले 6 सालों से दर्शक इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मगर कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स ने एलान किया था कि सीरीज का तीसरा सीजन नहीं आएगा। आप इसे अभी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसे IMDb ने 8.5 रेटिंग दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button