प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तीन नेताओं को किया निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों में थे शामिल

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों पर तीन नेताओं को निष्कासित किया है। प्रदेश अनुशासन समिति ने कीरत सिंह रावत, चतर सिंह रावत व सुलेमान अली की प्राथमिक सदस्यता छह साल के लिए समाप्त की है।

अनुशासन समिति के अनुसार पोखड़ा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कीरत सिंह रावत को पार्टी समर्थित प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी विपक्षी उम्मीदवार के समर्थन में नामांकन वापस लिया। वहीं, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष खिर्सू चतर सिंह रावत पार्टी के समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव में लड़ रहे हैं। इसे अलावा पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुलेमान अली के लंबे समय से पार्टी विरोधी बयानबाजी करने को प्रदेश कांग्रेस ने गंभीरता से लिया।

तीन नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर पार्टी से निष्कासित किया गया। प्रदेश कांग्रेस करन माहरा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी अनुशासित संगठन है। इसमें अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी पार्टी अनुशासन की लाइन पार करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button