
एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने अपनी जिंदगी के एक दर्दनाक चैप्टर के बारे में बात की। विक्की के पिता को उस वक्त गहरा सदमा लगा था जब डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें कैंसर है और कहा कि उनके बचने की संभावना बहुत कम है। साल 2003 में उन्हें इस बीमारी क बारे में पता चला था।
हाल ही में अमन औजला के साथ पॉडकास्ट चैट में उन्होंने बताया कि कैसे इस खबर ने उन्हें इतना तोड़ दिया था कि उन्होंने अपनी जान लेने के बारे में सोचा था।
विक्की कौशल के पिता ने क्यो लिया ये फैसला?
शाम कौशल को बॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में 40 से ज्यादा साल हो चुके हैं साल 2003 में उनकी एक सर्जरी हुई थी जिसके बाद उन्हें अपने कैंसर के बारे में पता चला था। उन्होंने उस पल को याद करते हुए कहा,”मुझे शाम को इसकी सूचना दी गई और रात में मेरे मन में अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदने का ख्याल आया, जहां मेरा कमरा था।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने कमजोरी की वजह से यह फैसला नहीं लिया था, बल्कि सोचा था कि जब मुझे मरना ही है, तो अभी क्यों नहीं? लेकिन सर्जरी के बाद के दर्द के कारण मैं हिल भी नहीं पा रहा था।”
इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
उस समय, कौशल इंडस्ट्री में एक स्थापित नाम बन चुके थे। उन्होंने स्टंटमैन के रूप में शुरुआत की थी और फिर 1990 की मलयालम फिल्म इंद्रजालम से स्वतंत्र एक्शन निर्देशक बन गए। बाद में कई सालों में उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर, भाग मिल्खा भाग, संजू, टाइगर जिंदा है और ऑस्कर विजेता स्लमडॉग मिलियनेयर जैसी फिल्मों के लिए स्टंट डिजाइन किए।
एक्टर ने जताई परिवार के लिए खुशी
उन्होंने आगे कहा,’बातचीत के बाद, मैं मौत के डर से उबर गया। अगली सुबह, मैं नई उम्मीद के साथ जगा कि बस कुछ सर्जरी हो जाएंगी और मैं ठीक हो जाऊंगा। इस घटना के बाद, जिंदगी के प्रति मेरा नजरिया बदल गया। इसने मेरी इच्छाशक्ति को मजबूत कर दिया। मैंने भगवान से 10 साल मांगे थे और आज 22 साल हो चुके हैं। सबकुछ ठीक है। परिवार खुश है। मेरे बेटे की शादी हो चुकी है और वो अपने जीवन में अच्छा कर रहे हैं।”